भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि साल 1993 की एशेज सीरीज में आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग को आउट किया था, वह गेंद हर एक लेग स्पिनर की ड्रीम डिलीवरी है. 4 जून, 1993 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर वॉर्न ने एक ऐसी गेंद पर गेटिंग को आउट किया, जिसे 'सदी की गेंद' (Ball of the century) कहा जाने लगा.
शेन वॉर्न मेरे आदर्श हैं- चहल
चहल ने कहा, "जब मैंने शेन वॉर्न सर की गेंदबाजी के वीडियो देखना शुरू किया, तब मुझे पता चला कि लेग स्पिन क्या होती है. वह मेरे आदर्श हैं और मैं उनके जैसी गेंदबाजी करना चाहता हूं. मैं जिस तरह से बल्लेबाज को फंसाता था, उससे मैं इसका आनंद लेता हूं. मैंने हमेशा उनका वीडियो देखकर उनसे काफी कुछ सीखा है."
इस भारतीय लेग स्पिनर ने आगे कहा, "मैं उनके सभी वीडियो देखता था और विशेष रूप से, उन्होंने जिस तरह से माइक गेटिंग को गेंदबाजी की थी, वह हर एक लेग स्पिनर की ड्रीम डिलीवरी है. मुझे लगा कि मुझे भी एक बार उसी तरह से बल्लेबाज को आउट करना चाहिए और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान ऐसी ही हुआ, जब मैंने मार्टिन गुप्टिल को आउट किया था. मुझे लगता है कि यह मेरी स्पेशल डिलीवरी थी."
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 54 वनडे और 45 टी-20 मैच खेल चुके चहल पहले मध्यम तेज गेंदबाज थे, लेकिन बाद में अपने पिता की सलाह पर उन्होंने लेग स्पिन करना शुरू कर दिया था. इस बारे में उन्होंने कहा, "शुरुआत में स्कूल में, मैं मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करता था. बाद में, पिता ने मुझसे कहा कि मध्यम तेज गेंदबाजों को एक उचित शरीर की आवश्यकता होती है और इसमें चोटिल होने का भी खतरा होता है. बाद में पता नहीं मुझे क्या हुआ कि मैंने लेग-स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया."
चहल ने आगे कहा, "मैंने महसूस किया कि गेंद लेग स्पिन हो रही थी और इससे बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी, इसलिए मुझे लेग-स्पिन गेंदबाजी करने में अधिक आनंद आता है. मुझे लगता है कि पिताजी ने मुझे इसका एहसास कराया.
वॉर्न ने ऐसे फेंकी थी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'
लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने दाएं हाथ के बल्लेबाज माइक गेटिंग को लेग ब्रेक गेंद डाली. वॉर्न की गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर टप्पा खाई थी, गेटिंग को लगा कि ये वाइड गेंद होगी और उन्होंने अपना पैर गेंद की तरफ बढ़ाते हुए उसे लीव किया, लेकिन गेंद हद से ज्यादा स्पिन हुई और गेटिंग के पैर के पीछे से स्टंप पर जा टकराई. गेटिंग के साथ पूरा क्रिकेट जगत इस गेंद को देखकर हैरान रह गया था.
यह भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक बोले- हम आलोचना के हकदार हैं
IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने बताया- क्यों अश्विन पर हावी हो गए स्टीव स्मिथ