Yuzvendra Chahal On Rohit Sharma & Rahul Dravid: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के फैसले पर काफी सवाल उठे. हालांकि, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए शानदार गेंदबाजी कर उन्होंन टीम इंडिया में वापसी की. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि युजवेंद्र चहल का एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप में अहम रोल होगा. युजवेंद्र चहल ने अपनी सफलता का श्रेय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को दिया है.


रोहित शर्मा की सलाह काम आई- युजवेंद्र चहल


युजवेंद्र चहल के मुताबिक, आईपीएल 2022 से पहले उन्होंने रोहित शर्मा से बातचीत की. साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान से सुझाव मांगा कि कहा सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2022 के दौरान मैंने रोहित शर्मा के सुझाव पर काम किया, यह मेरे लिए बेहद कारगर साबित हुआ. गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में 37 विकेट अपने नाम किया. यह युजवेंद्र चहल का आईपीएल में अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. युजवेंद्र चहल के मुताबिक, रोहित शर्मा ने कहा कि आपको पॉवरप्ले और डेथ ओवर में गेंदबाजी करना चाहिए.


भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मदद मिली- युजवेंद्र चहल


युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय कोच का मैसेज साफ था, राहुल द्रविड़ ने मेरे से कहा कि आपको डेथ ओवरों और पावरप्ले के ओवरों में गेंदबाजी करनी पड़ सकती है. युजवेंद्र चहल कहते है कि राहुल द्रविड़ के इस बात का काफी असर हुआ और मुझे अच्छी गेंदबाजी करने में मदद मिली. साथ ही भारतीय स्पिनर ने राजस्थान रॉयल्स में अपने कप्तान संजू सैमसन की भी तारीफ की. गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: 'भारत के लिए बड़ी राहत' वाले ट्वीट पर खूब ट्रोल हो रहे वकार यूनिस, इंडियन फैंस ऐसे ले रहे मज़े


VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने बताया जिम्बाब्वे के खिलाफ क्या बनाया था प्लान, सिराज से शेयर की दिलचस्प बातें