Yuzvendra Chahal: क्या युजवेंद्र चहल का चल रहा है अफेयर, तलाक की खबरों के बीच RJ ने खुद बताया सच
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा जा रहा था. लेकिन महवाश ने इस मामले पर इशारों में प्रतिक्रिया दे दी है.
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बीच एक नया मामला सामने आया है. स्पिनर चहल का नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा जा रहा है. इन दोनों के बीच अफेयर का दावा किया जा रहा है. चहल और महवाश को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गईं. लेकिन महवाश ने मामले का पूरा सच बता दिया है. उन्होंने इशारों ही इशारों में सब कुछ बयां कर दिया है.
दरअसल चहल और महवाश क्रिसमस के मौके पर साथ दिखे थे. वे दोनों और दोस्तों के साथ लंच पर गए थे. इसके बाद धनश्री वर्मा और चहल के बीच तलाक की खबरें आने लगीं. चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच महवाश को भी ले आया गया. दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गईं. महवाश ने अब इस प्रतिक्रिया दी है.
महवाश ने मामले पर क्या कहा -
आरजे महवाश ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा, ''इंटरनेट पर कई आर्टिकल शेयर किए गए हैं. ये सभी अफवाहें वाकई फनी हैं. अगर आप किसी को ऑपोजिट जेंडर के साथ देख लेते हो तो मान लेते हो कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मैंने 2-3 दिनों तक सब्र किया. लेकिन अब मैं मेरा नाम लेने वाली किसी पीआर टीम को नहीं छोड़ूंगी.''
महवाश का नाम चहल के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है -
महवाश और युजी बीते दिनों साथ दिखे थे. वे दोनों लंच पर साथ गए थे. इस दौरान दूसरे दोस्त भी मौजूद थे. लेकिन महवाश ने डेटिंग की खबरों को नकार दिया है. उनका कहना है कि किसी और की इमेज को बचाने के लिए मेरा नाम बीच में लाया जा रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Varun Aaron Retirement: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चौंकाया