Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है और खास तौर से टी20 क्रिकेट में लगातार उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है. हालांकि, इसके बावजूद चहल ने लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप मिस किए हैं. पिछले साल के वर्ल्ड कप में चहल को भारतीय टीम में चुना ही नहीं गया तो वहीं इस साल के वर्ल्ड कप में टीम में चुने जाने के बावजूद उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला. अब चहल ने वर्ल्ड कप को लेकर प्रतिक्रिया दी है और अपना दर्द बयां किया है.


आज तक के कार्यक्रम में चहल ने कहा, "टीम कॉम्बिनेशन वाली बात होती है और इसके लिए अश्विन तथा अक्षर मौजूद थे. कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित क्लियर थे. सभी ने मुझसे तैयार रहने को कहा था और मैं तैयार था भी कि क्या पता कब मौका मिल जाए. दो टी20 वर्ल्ड कप खेल पाने का मलाल नहीं है क्योंकि 2019 में वनडे वर्ल्ड कप तो खेला ही था. अगले साल फिर वनडे वर्ल्ड कप होना है तो मेरा ध्यान उस पर ही है."


सेमीफाइनल से बाहर हुआ था भारत


ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हारकर बाहर हुई थी. टूर्नामेंट की शुरुआत उन्होंने पाकिस्तान को हराते हुए की थी. ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया था, लेकिन इसके अलावा चारों मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा अंदाज में हराया था. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए मैच जीता था. इसके बाद इंग्लैंड ने ही पाकिस्तान को फाइनल में हराते हुए वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम 2014 के बाद से टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं जा पाई है. 


यह भी पढ़ें :


IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे रोहित शर्मा? BCCI सचिव जय शाह ने दिया जवाब