Yuzvendra Chahal Sanju Samson Funny Incident: IPL 2022 सीजन में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस टीम का हिस्सा हैं. अब चहल ने संजू सैमसन के साथ हुई मजेदार घटना का खुलासा किया है. दरअसल, यह वाक्या साल 2016 के ऑस्ट्रेलिया टूर का है. इस मजेदार वाक्ये के बारे में चहल ने बताया कि कैसे राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के कप्तान संजू सैमसन की वजह से होटल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई थी. जिसके बाद संजू सैमसन को फाइन भरना पड़ा था.
संजू सैमसन की गलती के कारण बजने लगा फायर अलार्म
राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज स्पिनर ने इस वाक्ये को याद करते हुए बताया कि साल 2106 में हम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे. हम दोनों एक ही अपार्टमेंट में रह रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि उनके मौजूदा कप्तान एक फ्राइंग पैन लेकर गए थे लेकिन उसका प्लास्टिक कवर नहीं ले पाए थे. जिसके बाद संजू ने उस पैन को स्टोव पर रखा और अंडा बनाने की कोशिश करने लगे. फिर क्या था... इसके बाद फायर अलार्म बजने लगा. फायर अलार्म बजने के बाद हर कोई हैरान था. फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और आसपास के लोग यह पता लगाने में जुट गए कि आखिर अलार्म कैसे बजा.
संजू सैमसन को भरना पड़ा जुर्माना
चहल ने आगे बताया कि बाद में पता चला कि संजू सैमसन ने फ्राइंग पैन का प्लास्टिक कवर जला दिया है. इस वजह से फायर अलार्म बजने लगा था. हालांकि, हम सबको बुरा लग रहा था. लेकिन बावजूद इसके अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. संजू सैमसन को इसके लिए फाइन भरना पड़ा. दरअसल, चहल और संजू सैमसन पहले भी भारतीय टीम में ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं. इस वजह से दोनों खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी है. फिलहाल, दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें-
PBKS vs DC: दिल्ली के खिलाफ हार से बेहद दुखी हैं पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, बताया- कहां हुई गलती