Chalal-Dhanashree: धनश्री ने हटाया चहल का सरनेम, क्या दोनों के रिश्ते में आई दरार?
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी के रिश्तों में अनबन की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, धनश्री ने चहल का सरनेम हटा लिया है.
![Chalal-Dhanashree: धनश्री ने हटाया चहल का सरनेम, क्या दोनों के रिश्ते में आई दरार? Yuzvendra Chahal Shares Cryptic Post On Instagram As Dhanashree Changes Surname On Instgram Chalal-Dhanashree: धनश्री ने हटाया चहल का सरनेम, क्या दोनों के रिश्ते में आई दरार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/2ed403d912040e52d1af83dbf5cd74c51660817263472366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanashree and Chahal Relationship: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों भारतीय टीम के साथ एशिया कप 2022 की तैयारी कर रहे हैं. वहीं चहल इन दिनों अपनी गेंदबाजी के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले चहल ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया था जिसके बाद कई तरह की बातें उनके और उनकी पत्नी धनश्री को लेकर उठने लगे हैं.
धनश्री ने हटाया चहल सरनेम
चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने नाम में बदलाव किया है. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल का सरनेम हटा दिया है. पहले धनश्री अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धनश्री वर्मा चहल लिखती थी. पर अब उन्होंने इसमें बदलाव करके धनश्री वर्मा लिखा है. धनश्री के इस बदलाव के बाद चहल ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने न्यू लाइफ लोडिंग लिखा था.
दोनों के इस तरह के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इनदोनों के पोस्ट को देखकर कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि क्या इनके रिश्ते में कोई दिक्कत आ गई है. हालांकि दोनों के ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
एशिया कप में वापसी करेंगे चहल
आपको बता दें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज यजुवेंद्र चहल लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप में वापसी करेंगे. चहल ने अबतक भारत के लिए 67 वनडे में 118 विकेट हासिल किए हैं. वहीं उन्होंने 62 टी20 मुकाबले में उन्होंने 79 विकेट झटके हैं. चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के ओर से भी खेलते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)