तलाक की खबरों के बीच उस शख्स के साथ नजर आए युजवेंद्र चहल, जिससे वाइफ के अफेयर की हो रही चर्चा
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल तलाक की खबरों के बीच ऐसे शख्स के साथ नजर आए, जिससे उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के अफेयर की चर्चा हो रही है.
Yuzvendra Chahal With Shreyas Iyer Amid Divorce Rumours: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसी खबरें तेज हैं कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा का तलाक हो सकता है. अब तलाक की इन खबरों के बीच चहल उस शख्स के साथ नजर आए, जिससे उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के अफेयर की चर्चा हो रही है. इस तरह भारतीय स्पिनर ने सभी को चौंका दिया.
दरअसल युजवेंद्र चहल अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ नजर आए. इस दौरान चहल और अय्यर के साथ पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह भी दिखाई दिए. श्रेयस अय्यर और चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था.
एक साथ कहां नजर आए चहल और अय्यर
बता दें कि युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह बिग बॉस 18 के सेट पर एक साथ नजर आए. इस दौरान तीनों ही अलग-अलग और शानदार स्टाइल में दिखे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों खिलाड़ी बिग बॉस में नजर आ सकते हैं.
Shreyas Iyer, Yuzvendra Chahal and Shashank Singh at the Big Boss 18 set. 😍#ShreyasIyer #YuzvendraChahal #ShashankSingh #BigBoss18 #Cricket pic.twitter.com/eYJapGNwgj
— Akaran.A (@Akaran_1) January 10, 2025
पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे अय्यर और चहल?
बता दें कि आईपीएल 2024 तक युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. वहीं, श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जितवाया था. लेकिन, 2025 आईपीएल के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब ने अय्यर और चहल को अपना हिस्सा बनाया था. पंजाब ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. वहीं चहल पर टीम ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
युजवेंद्र चहल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि चहल बीते कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वनडे में चहल ने 121 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट चटका लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
क्या वाकई विराट कोहली ने खत्म किया युवराज सिंह का करियर? युवी के पुराने वीडियो से मिला जवाब