Yuzvendra Chahal Felicitates Haryana CM: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम ने 29 जून, शनिवार को बराबाडोस की सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे, जिसके चलते उन्हें हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सम्मान किया. सीएम नायब सिंह से मिलने चहल अपने परिवार के साथ पहुंचे थे.
बता दें कि चहल हरियाणा के जिंद से आते हैं. चलह के सम्मान का वीडियो न्यूज़ एजेंसी 'एएनआई' ने साझा किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम ने चहल को पहले वर्ल्ड कप विजेता का मेडल पहनाया. फिर शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान चहल के माता-पिता भी मौजूद रहे.
अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में मौजूद अलग-अलग राज्य के खिलाड़ी को सीएम ने सम्मानित किया. सबसे पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई से आने वाले टीम के कप्तान रोहित, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को विधानसभा में आमंत्रित करके सम्मानित किया था. इसके अलावा कानपुर के कुलदीप यादव को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया था. वहीं हैदराबाद से आने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को रेवंत रेड्डी ने सम्मानित किया था. सिराज को प्लॉट और सरकारी नौकरी देने की भी बात कही गई थी.
वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेले थे चहल
गौरतलब है कि भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. पूरे टूर्नामेंट में चहल सिर्फ सीट गर्म करते नज़र आए थे. चहल ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बल पर टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह हासिल की थी. 2024 के आईपीएल में चहल ने 15 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 30.33 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे, जिसमें उनका बेस्ट का रहा था.
ये भी पढ़ें...