(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास तो बरसा वाइफ धनश्री का प्यार, जानें कैसे जाहिर की खुशी
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के इतिहास में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. जिसके बाद उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा ने कुछ खास स्टोरी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Most 200 wickets in IPL: आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक नया इतिहास रच दिया है. ये कारनाम उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट करिने के बाद अपने नाम किया. जिसके बाद उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर के युजवेंद्र पर प्यार लुटाया है.
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास
दरअसल युजवेंद्र आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनाम मोहम्मद नबी के विकेट को लेकर अपने नाम किया. इससे पहले अब तक आईपीएल में 200 विकेट लेने वाला कोई भी गेंदबाज नहीं है. चहल ने अपना 200वां विकेट अपने आईपीएल के 153वें मैच में लिया है.
First bowler in the history of IPL to take 200 wickets! 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2024
Congratulations Yuzvendra Chahal 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RRvMI | @yuzi_chahal pic.twitter.com/zAcG8TR6LN
वाइफ धनश्री ने यूं बरसाया प्यार
युचवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने इंटाग्राम स्टोरी पर आईपीएल20 के उस वीडियो को शेयर किया, जिसमें चहल अपना 200वां विकेट ले रहे हैं. इसके साथ ही धनश्री ने लिखा - "वेल डिजर्व, आईपीएल इतिहास में 200 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज. अभी बहुत कुछ बाकी है. महान हैं वह. मैं तो पहले से बोल रही हूं."
चहल का आईपीएल में पहले विकेट से लेकर 200वें विकेट तक का सफर
आईपीएल में युचवेंद्र चहल ने तीन फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेले हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और अब राजस्थान रॉयल्स शामिल है. चहल ने पहला विकेट 17 अप्रैल 2014 को दिल्ली के खिलाफ लिया था. और अब अपना 200वां विकेट मुंबई के खिलाफ लिया.
चहल ने अब तक 558.5 ओवर फेंके हैं. इसमें उन्होंने 4321 रन दिए हैं. 21.61 की औसत से 200 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट है. चहल ने अब तक 20 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. तो वहीं, 7 पारियों में 4 विकेट लिए गए हैं.
- चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2,424 गेंदें फेंकी हैं. उन्होंने 3063 रन देकर 139 विकेट लिए हैं.
- चहल ने मुंबई इंडियंस के लिए 24 गेंदें फेंकी हैं. जिसमें उन्होंने 34 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया.
- चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 905 गेंदें फेंकी हैं. जिसमें उन्होंने 1224 रन देकर 61 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें: RR vs MI: 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बन गए विश्व के पहले बल्लेबाज