Yuzvendra Chahal With R Ashwin: टीम इंडिया के स्पिनर यूजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने साथी खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) के साथ बातचीत में एक पुराने किस्से को बड़े मजेदार अंदाज में सुनाया है. यह किस्सा साल 2018 में फेंके गए उनके सबसे महंगे टी-20 इंटरनेशनल स्पैल के बारे में हैं. इस किस्से में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का खास जिक्र है.


आर अश्विन के यू-ट्यूब चैनल 'DRS with Ash' पर यूजी बताते हैं, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार टी-20 मैच में मुझे चार ओवर में 64 रन पड़े थे. क्‍लासेन ने बिल्कुल तसल्ली से मुझे घुमाया था. माही भाई ने मुझे कहा कि राउंड द विकेट आ जा. मैं राउंड द विकेट आया तो क्लासेन ने मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया, फिर माही भाई मेरे पास आए. मैंने बोला- हां माही भाई, अब क्‍या करें. तो वह बोले- कुछ नहीं, मैं तो ऐसे ही आ गया तेरे पास. आज तेरा दिन नहीं है. तु कोशिश तो कर रहा है लेकिन हो नहीं पा रहा है. तू ज्‍यादा सोच मत, अपने चार ओवर का कोटा खत्‍म कर और चिल कर.'


IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी


इस पूरे किस्से को सुनाते हुए यूजी यह भी कहते हैं कि 'ऐसे समय में अगर कोई आपको डाट देता तो आपका विश्‍वास गिर जाता. लेकिन उन्‍होंने मुझे कहा कि यह सिर्फ एक मैच है. तुने वनडे में अच्‍छा खेला. तु हर मैच में अच्‍छा नहीं कर सकता है. बाकी लोग भी हैं, उन्हें भी खेलने दो. तब मैंने सीखा कि जब आपका दिन नहीं हो तो आपको ज्‍यादा कोशिश नहीं करना चाहिए, बस कम रन देने की कोशिश करो और दबाव बनाओ ताकि बाकी गेंदबाज विकेट निकाल सके. इस तरह की कई चीजें माही भाई से बहुत सीखने को मिली.'


IPL Mega Auction: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे शाहरुख खान