सेंचुरियन: तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.


बारिश से बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे. खास तौर से युजवेंद्र चहल कल के मुकाबले में सबसे मंहगे साबित हुए. चहल अपने 4 ओवर के स्पेल में 64 रन लुटा कर एक विकेट भी नहीं निकाल पाए. इसके साथ ही भारत की तरफ से टी-20 के सबसे बेहतरीन गेंदबाज के नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.


टी-20 क्रिकेट में चहल भारत के सबसे मंहगे गेंदबाज बन गए हैं. चहल से पहले यह रिकॉर्ड जोगिंदर शर्मा के नाम पर था जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में चार ओवर में 57 रन लुटाये थे.


भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में इस खराब रिकॉर्ड के साथ ही सबसे बेहतरीन प्रर्दशन का रिकॉर्ड भी चहल के ही नाम दर्ज है. चहल ने फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में 25 रन देकर छह विकेट लिये थे.


सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में चहल जहां विश्व टी-20 क्रिकेट में तीसरे स्थान पर हैं वहीं सबसे खराब प्रदर्शन के मामले में भी संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. आयरलैंड के बैरी मैकार्थी (चार ओवर में 69 रन) और दक्षिण अफ्रीका के काइल एबोट (चार ओवर में 68 रन) सबसे महंगे गेंदबाजों की सूची में पहले दो स्थान पर हैं.


यहीं नहीं चहल की गेंदों पर कल मैच के दौरान सात छक्के लगे. इस तरह से वह एक पारी में सर्वाधिक छक्के लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गये हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 2010 में ब्रिजटाउन में रविंद्र जडेजा के दो ओवरों में छह छक्के लगाये थे.