Aakash Chopra on Chahal: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का बयान, कहा- युजवेन्द्र चहल दुनिया के बेस्ट स्पिनर
आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस वक्त युजवेन्द्र चहल दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. साथ ही उन्होंने चहल को बाकी गेंदबाजों से अलग करार दिया.
Yuzvendra Chahal: राजस्थान के स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने इस साल प्रर्पल कैप अपने नाम किया. वह सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फहरिस्त में टॉप पर रहे. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेन्द्र चहल पर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस वक्त युजवेन्द्र चहल दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. साथ ही उन्होंने चहल को बाकी गेंदबाजों से अलग करार दिया. दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए युजवेन्द्र चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. लेकिन इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेन्द्र चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
'मौजूदा वक्त में युजवेन्द्र चहल बेस्ट बॉलर'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि वैसे तो तकरीबन सभी लेग स्पिनर टी20 फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर गेंदबाज गुगली और लेग स्पिन का इस्तेमाल काफी कम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युजवेन्द्र चहल स्टंप की लाइन में अपनी बॉल नहीं रखते. वह अपनी लाइन में इस तरह बदलाव लाते हैं कि आपको लगता है कि वो एक ग्रैंडमास्टर हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि लेग स्पिनर के लिए जरूरी है कि उसकी गेंद हवा में ड्रिफ्ट हो, इसके बाद थोड़ी सी डिप हो और फिर टर्न करे.
इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे चहल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि अगर मैं लेग स्टंप पर खड़ा हूं तो फिर गेंद मेरी तरफ सीधे हवा में नहीं आनी चाहिए बल्कि जब मुझे लगे कि गेंद स्टंप की लाइन में पिच करेगी तो वो लेग स्टंप के बाहर पिच करे. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युजवेन्द्र चहल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इस सीजन युजवेन्द्र चहल ने 16 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किया. इस तरह रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी वनेंदू हसरंगा को पीछे छोड़ वह पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें-
India Vs South Africa: टीम इंडिया के साथ जुड़े Hardik Pandya, लेकिन इस बात को लेकर सवाल कायम