Aakash Chopra on Chahal: चहल के गेंद की लाइन बदलने की कला के कायल हैं आकाश चोपड़ा, तारीफ में कही यह बड़ी बात
Yuzvendra Chahal: IPL 2022 में युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने कुल 27 विकेट चटकाए थे.
Aakash Chopra on Yuzvendra Chahal: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक शानदार स्पिनर बताया है. उन्होंने चहल को ग्रैंडमास्टर (Grandmaster) की उपाधी दे डाली है. चहल के गेंद की लाइन बदलने की कला से प्रभावित होकर आकाश चोपड़ा ने उन्हें यह उपाधी दी है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर चहल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'युजवेंद्र चहल एक लाजवाब गेंदबाज हैं. वे अन्य गेंदबाजों से बेहद अलग गेंदबाजी करते हैं. वैसे तो सभी लेग स्पिनर टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर गेंदबाज गुगली और लेग स्पिन कम फेंकते हैं. इसके अलावा वे गेंद को स्टंप के बीच में भी नहीं रख रहे हैं. इस मामले में चहल जबरदस्त हैं. वह अपनी लाइन में इस तरह से बदलाव लाते हैं कि आपको लगता है कि वो एक ग्रैंडमास्टर हैं.'
चहल रहे थे IPL 2022 के पर्पल कैप विनर
IPL 2022 में चहल ने कुल 27 विकेट चटकाए. वह इस IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 19.51 की गेंदबाजी औसत से विकेट निकाले. इसके साथ ही उनकी गेंदों पर रन बनाना भी मुश्किल रहा. उनका इकोनॉमी रेट महज 7.75 रहा. यानी उन्होंने पूरे IPL 2022 में प्रति ओवर औसतन 8 से कम रन खर्च किए. चहल ने कई मैचों में राजस्थान को मुश्किल परिस्थियों से निकाला. वह इस सीजन में राजस्थान के लिए मैच विजेता गेंदबाज साबित हुए हैं.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दिखेगा चहल का जलवा
IPL में दमदार प्रदर्शन के आधार पर चहल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 में भारतीय दल का हिस्सा बनाया गया है. 5 मैचों की यह टी20 सीरीज 9 जून से शुरू होगी. इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर भी दो टी-20 मैच खेलेगी.
यह भी पढ़ें..
Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब