Dhanashree Chahal Video Call: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें अभी भी नहीं थमी हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि चहल और धनश्री के बीच वीडियो कॉल पर बात हुई है. लेकिन इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. टीम इंडिया के खिलाड़ी चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की तस्वीरों को डिलीट कर दिया था. इसके बाद से तलाक की खबरों तेज हो गईं.
दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें चहल और धनश्री नजर आ रहे हैं. लेकिन वे दोनों अलग-अलग फ्रेम में नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात हुई है. लेकिन यह वीडियो पुराना लग रहा है और फेक भी लग रहा है. वीडियो को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
क्यों चहल और धनश्री के बीच बढ़ गई दूरियां -
युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच सबसे पहले ऑनलाइन बातचीत हुई थे. ये दोनों सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. इसके बाद चहल उनसे डांस सीखने के लिए गए थे. लेकिन दोस्ती होने के बाद दोनों को प्यार हो गया और शादी कर ली. चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी. लेकिन अब दूरियां बढ़ गई हैं. इसकी असली वजह अभी तक सामने नहीं आयी है.
सोशल मीडिया से मिले और यहीं से हुए अलग -
धनश्री और चहल सोशल मीडिया से मिले थे. अब यहीं से अलग होने के संकेत भी दे दिए. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के साथ चहल को जोड़ा था. लेकिन उन्होंने काफी वक्त पहले ही इसे हटा दिया. अब युजवेंद्र ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया.
यह भी पढ़ें : Chahal Dhanashree: युजवेंद्र चहल के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, तलाक हुआ तो क्या धनश्री को देना होगा हिस्सा?