Asia Cup 2023: युजवेंद्र चहल के बाहर होने पर भड़की उनकी पत्नी धनश्री, पूछा बेहद ही तीखा सवाल
India Asia Cup Squad: एशिया कप के ऐलान की गई भारत की 17 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिलने के बाद अब उनकी पत्नी धनश्री ने एक तीखा सवाल सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
![Asia Cup 2023: युजवेंद्र चहल के बाहर होने पर भड़की उनकी पत्नी धनश्री, पूछा बेहद ही तीखा सवाल Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Varma Raise A Question After Chahal Not Picked For Asia Cup Team Asia Cup 2023: युजवेंद्र चहल के बाहर होने पर भड़की उनकी पत्नी धनश्री, पूछा बेहद ही तीखा सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/6abfb747655833b6a4624870535aa7d41692689204340786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanashree Varma Reaction On Yuzvendra Chahal Gets Dropped: एशिया कप के लिए घोषित हुई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में लेग कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं थे, जो इस टीम में जगह पाने के पूरी तरह से हकदार थे. इसी में एक नाम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी शामिल है. टीम में जगह नहीं मिलने के बाद जहां चहल ने सोशल मीडिया पर एक इमोजी के जरिए अपनी निराशा को व्यक्त किया था. वहीं अब उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा करते हुए तीखा सवाल पूछ दिया है.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए जो टीम चुनी है उसमें 3 स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है, इसमें रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के अलावा अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है. इसमें अक्षर को टीम में जगह दिए जाने की वजह उनकी बेहतर बल्लेबाजी को बताया गया.
अब चहल की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट में एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करते सवाल पूछने के साथ लिखा है कि अब मैं गंभीरता से इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. क्या अत्यधिक विनम्र और इंट्रोवर्ट होना आपकी ग्रोथ के लिए नुकसानदायक है? या हम सभी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक्सट्रोवर्ट और स्ट्रीट स्मार्ट बनना होगा.
चहल को इस साल अब तक खेलने को मिले सिर्फ 2 वनडे मुकाबले
युजवेंद्र चहल को लेकर बात की जाए तो उन्हें इस साल सिर्फ 2 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें वह सिर्फ 3 विकेट लेने में कामयाब हो सके हैं. चहल ने टीम में चयन ना होने के बाद ट्विटर पर एक बादलों के पीछे छिपे सूरज की इमोजी के साथ एक तीर के निशान जोड़ते हुए अपनी चमक को बिखेरते हुए सूरज को दिखाया था.
⛅️——> 🌞
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 21, 2023
यह भी पढ़ें...
तिलक वर्मा के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज़ ने खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)