T20 World Cup: स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किया गया है. टीम का एलान होने के एक दिन बाद युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का दर्द छलका है. धनश्री वर्मा ने टीम सिलेक्शन पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह वक्त भी गुजर जाएगा.
इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से धनश्री ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने लिखा, ''मां कहती है कि ये वक्त भी गुजर जाना है. सर उठा के जियो क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं. ये वक्त भी गुजर जाना है. गॉड इज ऑलवेज ग्रेट.''
चहल टी20 में भारत के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. चहल ने 49 मैचों में 25.30 के औसत और 8.32 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल का नाम विश्व कप टीम में नहीं था.
बीसीसीआई ने दी सफाई
भारत ने रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और राहुल चाहर में पांच स्पिन विकल्प चुने. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोग चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम से बाहर किए जाने से हैरान हैं. युजवेंद्र चहल ने हालांकि अपना सिलेक्शन नहीं होने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बीसीसीआई की ओर से हालांकि चहल को बाहर करने पर सफाई दी गई है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और चयन पैनल के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा कि ''उन्हें एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो तेजी से स्पिन करा सके. इसलिए राहुल चाहर को चहल की तुलना में प्राथमिकता मिली.
चहल अब यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. चहल अगर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो 10 अक्टूबर तक उनके पास टीम में जगह बनाने का मौका है.
Jaskaran Malhotra ने एक ही ओवर में जड़े 6 छक्के, यह कारनामा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने