साल 2017 में टी-20 के सबसे बड़े गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल
कटक में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इससे पहले श्रीलका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
नई दिल्ली: कटक में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इससे पहले श्रीलका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आई और पूरी श्रीलंकाई टीम 16 ओवर में 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
भारत की ओर से सबसे अधिक युजवेंद्र चहल ने 23 रन देकर 4 विकेट लिया जबकि हार्दिक पांड्या को 3 विकेट, कुलदीप यादव को 2 विकेट और जयदेव उनादकट ने एक विकेट मिला. चार विकेट लेने के साथ ही चहल टी-20 में साल 2017 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
चहल ने साल 2017 में अबतक 10 पारियों में 19 विकेट अपने नाम किया है. चहल के बाद इस साल टी-20 में जिस गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट लिया है वो हैं अफगानिस्तान के राशिद खान. राशिद खान 10 पारियों में 17 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.