एक्सप्लोरर
जहीर खान ने दी अपनी राय, बताया क्यों बुमराह को नहीं मिले विकेट और उन्हें क्या करना होगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज- में वो सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए. इसमें तीन विकेट एक ही मैच में मिले. ऐसे में अब कप्तान कोहली की चिंता और बढ़ रही है क्योंकि उनका बेस्ट गेंदबाज प्रदर्शन तो अच्छा कर रहा है लेकिन विकेट नहीं ले पा रहा.
![जहीर खान ने दी अपनी राय, बताया क्यों बुमराह को नहीं मिले विकेट और उन्हें क्या करना होगा zaheer khan explains reason behind jasprit bumrahs failure to pick up wickets जहीर खान ने दी अपनी राय, बताया क्यों बुमराह को नहीं मिले विकेट और उन्हें क्या करना होगा](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/bumrah-zaheer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जसप्रीत बुमराह की जब से क्रिकेट में चोट के बाद वापसी हुई है. तब से लेकर न्यूजीलैंड दौरे तक वो विकेट लेने में असमर्थ रहे हैं. न्यूजीलैंड के साथ हुए वनडे सीरीज में वो 3 मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए. इन मैचों में उन्होंने रन तो कम दिए लेकिन विकेट भी नहीं मिले. श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में जब उनकी वापसी हुई थी तो उन्होंने 32 रन दिए थे जहां उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट मिल पाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैचों में उन्हें एक ही विकेट मिला तो वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज- में वो सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए. इसमें तीन विकेट एक ही मैच में मिले. ऐसे में अब कप्तान कोहली की चिंता और बढ़ रही है क्योंकि उनका बेस्ट गेंदबाज प्रदर्शन तो अच्छा कर रहा है लेकिन विकेट नहीं ले पा रहा.
इसी को देखते हुए अब लेजेंड्री भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इसपर अपनी राय दी है. जहीर खान ने कहा कि बुमराह को इसलिए विकेट नहीं मिल रहे क्योंकि विरोधी टीम उन्हें काफी संयम और सोच समझकर खेल रही है. उनके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज चांस नहीं ले रहा. जहीर खान ने ऐसे में बुमराह को और एक्स्ट्रा एग्रेसिव होने के लिए कहा है.
जहीर ने कहा कि, '' जब आपको बल्लेबाज खतरा मानने लगते हैं तो वो आपको संभल कर खेलते हैं. वो सोचते हैं कि इस खिलाड़ी का ओवर निकल जाए तो वहीं इसे हमें विकेट नहीं देना है ताकि वो दूसरे ओवर में रन बना सके. और यही कुछ बुमराह के साथ भी हो रहा है. ऐसे में बुमराह को विकेट लेने के लिए और मेहनत के साथ गेंद करनी होगी. बल्लेबाजों को डराना होगा. जिससे वो गलती करें और बुमराह को विकेट मिले.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)