नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके आखिरी मैच में जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन का कहना है कि उनकी टीम के कप्तान जहीर खान स्मार्ट क्रिकेट खिलाड़ी हैं. दिल्ली ने आईपीएल के 10वें संस्करण में शनिवार को घरेलू दर्शकों के सामने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रनों से हराकर इस सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की. यह दिल्ली का आईपीएल-10 में तीसरा मैच था.



 



इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 39 रन बनाए थे. एंडरसन ने दिल्ली के लिए 39 रन बनाए थे. एंडरसन ने कहा, "एक गेंदबाज के रूप में आपको खेल को समझना जरूरी है. जहीर ने इसी के अनुसार, फिल्डिंग तय की, वह एक शातिर क्रिकेट खिलाड़ी हैं. ऐसा आत्मविश्वास होना अच्छी बात है. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया."



 



कोटला के विकेट की परिस्थिति पर बात करते हुए एंडरसन ने कहा, "इस विकेट पर अपने प्रदर्शन को बरकरार रख पाना थोड़ा मुश्किल है. संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ने दिल्ली की पारी की अच्छी शुरुआत की."



 



आईपीएल के प्रत्येक मैच में अंतिम एकादश टीम में बदलाव किए जाने पर एंडरसन ने कहा, "इस तरह के बदलाव करते रहना लाभकारी होता है. किसी कार्य के लिए सही इंसान को तलाशना जरूरी है."



 



पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि अगर इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी है, तो उनकी टीम की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी भी थोड़ी कमजोर थी. दिल्ली का स्कोर 188 था, जो हमारी योजना से 30 रन अधिक था."



 



मैक्सवेल ने कहा, "दिल्ली के खिलाफ मैच में हम क्रिकेट के तीनो क्षेत्रों- गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण- में असफल रहे."



 



ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी ने हालांकि, पंजाब के बल्लेबाज अक्षर पटेल की सराहना की. अक्षर ने 29 गेंदों में 44 रन बनाए. उन्होंने कहा कि अक्षर ने अपना प्रदर्शन बरकरार रखा है और केसी केरियप्पा भी अच्छा खेल रहे हैं.