आईपीएल के 12वें सीजन की नीलामी से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंजबाज जहीर खान को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है. जहीन खान आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुंबई के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन का रोल मिला है. इतना ही नहीं जहीर खान आज जयपुर में होने वाली नीलामी के दौरान भी टीम की मालकिन नीता अंबानी के साथ खिलाड़ियों की बोली में भी हिस्सा लेंगे.


पूर्व स्टार तेज गेंदबाज को मुंबई ने टीम के साथ जोड़ने की घोषणा ट्विटर पर की. मुंबई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जहीर खान घर में एक बार फिर से आपका स्वागत है.'


बता दें कि जहीर खान साल 2008, 2010 और 2014 में मुंबई टीम का हिस्सा रहे हैं. मुंबई के लिए खेले गए 30 मुकाबलों में जहीर खान ने 29 विकेट लिए. जहीर खान 2017 में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. लेकिन खास प्रदर्शन नहीं करने के बाद उन्होंने आईपीएल से सन्यास लेने का फैसला किया था.


मुंबई की टीम में जहीर खान, सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, रोबिन सिंह और शेन बांड के साथ स्टाफ का हिस्सा बनेंगे. इस साल मुंबई की टीम ने स्टाफ के तौर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपना साथ नहीं रखा है.


तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुबंई के पास इस साल बोली लगाने के लिए 11.5 करोड़ रुपये की रकम है. मुंबई की टीम 6 भारतीयों और 1 विदेशी खिलाड़ी को ही खरीद सकती है. 


नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा IPL ऑक्शन LIVE: 


आईपीएल ऑक्शन 2019 लाइव अपडेट