(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: क्या अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे पुजारा और रहाणे? जहीर खान ने दिया हैरान करने वाला जवाब
Ajinkya Rahane: पिछले लंबे वक्त से पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम का हिस्सा रहे, लेकिन इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया. ऐसा माना जा रहा है कि अब दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं होगी.
Zaheer Khan On Cheteshwar Pujara & Ajinkya Rahane: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. लेकिन इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को जगह नहीं मिली. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे टेस्ट टीम का हिस्सा रहे, लेकिन इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया. ऐसा माना जा रहा है कि अब दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं होगी. लेकिन क्या सच में दोनों खिलाड़ियों के लिए वापसी के रास्ते बंद हो गए हैं? क्या दोनों दिग्गज रिटायरमेंट का मूड बना चुके हैं? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने.
'चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के लिए रास्ते बंद नहीं हुए हैं'
जहीर खान का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के लिए रास्ते बंद नहीं हुए हैं. अगर आप इस लेवल पर खेलते हैं तो आपके करियर में ऐसे वक्त आते हैं, लेकिन आपको मोटिवेटेट रहना होता है. साथ ही आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहना होता है. हालांकि, इस तरह के वक्त से निकलना आसान नहीं होता है. लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह हालात का सामना करते हैं. चाहे आप फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलें, या अपने इंटरनेशनल लेवल पर खेलें, आपको ऐसे हालात से जूझना होता है.
'चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को तैयार रहना होगा'
जहीर खान कहते हैं कि चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा. दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. संभव है कि इस टेस्ट सीरीज में दोनों दिग्गजों को मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा कि क्या पता कि इंग्लैंड सीरीज से पहले कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए और आपको मौका मिल जाए. मसलन, आपको तैयार रहना होगा. हालांकि, जहीर खान मानते हैं कि किसी भी खिलाड़ी के लिए ऐसे हालात से निपटना आसान नहीं होता है.
ये भी पढ़ें-