Rishabh Pant: 'मुझे नहीं लगता टीम उनके बारे में सोचेगी', टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की संभावना पर जहीर खान का बयान
T20 WC 2024: भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अगर ऋषभ पंत आईपीएल में बेहतर खेल जाएं तो भी टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह बनना मुश्किल है.
Rishabh Pant Returns: क्रिकेट के मैदान से लंबे वक्त तक दूर रहने के बाद ऋषभ पंत की वापसी तय हो चुकी है. वह आईपीएल 2024 से मैदान में लौटेंगे. पूरे 15 महीने बाद वापसी करेंगे. उनका आईपीएल में खेलना कंफर्म होने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हो सकते हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह चुके हैं कि अगर ऋषभ आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर जाते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टिकट पक्की हो जाएगी. हालांकि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान इस बात को सिरे से खारिज करते हैं.
जहीर खान का कहना है कि अगर आईपीएल में पंत बहुत अच्छा प्रदर्शन कर जाते हैं तब भी टीम उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने के बारे में विचार करे, इसकी संभावना न के बराबर है. कलर्स सिनेप्लेक्स पर बातचीत करते हुए जहीर ने कहा है, 'अगर आप ऋषभ पंत का हालिया सफर देखें तो पाएंगे कि वह जिस दौर से गुजरे हैं, वह किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है. जब वह मैदान में वापसी करेंगे तो क्रिकेट से जुड़ा हर शख्स खुश होगा. लेकिन यहां से उन्हें बुहत सारी बाधाएं पार करनी होगी.'
जहीर खान कहते हैं, 'सबसे पहले उन्हें एक अच्छे स्तर का क्रिकेट खेलना होगा, जो फिलहाल उनके लिए इतना आसान नहीं होगा. आपको इसके लिए रिदम लानी पड़ेगी. यह चीजें वक्त लेती है. यह अच्छी बात होगी अगर वह कम वक्त लें. लेकिन अगर सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखकर सोचें तो लगता है कि आईपीएल में वह अच्छा प्रदर्शन कर भी जाएं तो भी मुझे नहीं लगता कि टीम प्रबंधन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में लेने के बारे में विचार करेगा.'
अप्रैल में होना है टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का एलान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से हो रही है. इसके लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का सिलेक्शन IPL के पहले महीने के परफॉर्मेंस के आधार पर होना है. वर्तमान में टीम इंडिया के पास एक-एक स्थान के लिए दो से तीन नाम हैं. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं है. फिर, ऋषभ पंत तो लंबे अरसे से क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में उनके टी20 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना न के बराबर है.
यह भी पढ़ें...