Zaheer Khan HBD: ज़हीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार इस खिलाड़ी को बनाया है शिकार, जानें टॉप 4 में कौन-कौन शामिल
Zaheer Khan HBD: पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में इन चार दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को सबसे ज़्यादा बार आउट किया है. आइए जानते हैं.
Zaheer Khan HBD: पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान (Zaheer Khan) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2000 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले ज़हीर खान ने अपनी गेंदबाज़ी से एक अलग ही छाप छोड़ी है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदों पर नचाया है. ज़हीर खान के पास रफ्तार, स्विंग और सटीक लाइन लेंथ से लेकर लगभग सभी चीज़ें मौजूद थीं.
वह भारतीय टीम के एक संपूर्ण गेंदबाज़ कहे जाते थे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 610 विकेट अपने नाम किए हैं. ज़हीर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों पर ज़्यादा कहर बरपाया है. आइए जानते हैं. उन्होंने लेफ्ट हेंडर की कितनी बार आउट किया है.
1 ग्रीम स्मिथ
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ग्रीम स्मिथ अक्सर ज़हीर खान का शिकार बन जाया करते थे. ज़हीर खान ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को कुल 14 बार पवेलियन की राह भेजा है. ग्रीम स्मिथ अपने दौर के एक शानदार बल्लेबाज़ थे. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 117 टेस्ट मैच, 197 वनडे मैच और 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
2 कुमार संगाकारा
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा को ज़हीर खान ने अपने करियर में कुल 11 बार आउट किया है. संगाकारा अपने दौर के एक जाने माने बल्लेबाज़ थे. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकट में उन्होंने 63 शतक जड़े हैं, जिसमें 38 टेस्ट क्रिकेट में और 25 वनडे क्रिकेट में हैं.
3 सनथ जयसूर्या
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या अपनी पॉवर हिटिंग के लिए जाने जाते थे. हालांकि, ज़हीर खान के सामने अक्सर वो कुछ कमज़ोर दिखाई देते थे. ज़हीर ने सनथ जयसूर्या को अपने करियर में कुल 10 बार आउट कर पवेलियन वापस भेजा है. जयसूर्या ने अपने करियर में कुल 110 टेस्ट मैच, 445 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
4 मैथ्यू हेडन
दाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन को ज़हीर ने खान अपने करियर में कुल 10 बार आउट किया है. हेडन ने अपने करियर में कुल 40 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 और 10 शतक वनडे क्रिकेट जड़े हैं.
ये भी पढ़ें:
Happy Birthday Zaheer Khan: इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेट में की ऐसी खोज, लोग आज भी कर रहे हैं इस्तेमाल
Lionel Messi Retirement: मेसी संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी विश्वकप