Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को हुए भारत-पाक मैच (Ind vs Pak) में विराट कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की यादगार पारी खेली थी. उनकी इसी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस महामुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की थी. विराट ने ऐसी परिस्थिति में यह पारी खेली, जब टीम के लिए जीत नामुमकिन दिखाई देने लगी थी. पिछले दो दिनों से उनकी इस लाजवाब पारी को पूर्व क्रिकेटर्स जमकर सराह रहे हैं. अब जहीर खान ने विराट की इस पारी की सबसे खास बात बतायी है.


क्रिकबज के साथ बातचीत में जहीर ने कहा है, 'अकेले दम पर मैच में जीत दिलाना हर खिलाड़ी के लिए बेहद संतुष्टि भरा होता है और जिस परिस्थिति में भारतीय टीम थी, वहां से जीत दिलाना तो और बड़ी बात है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जबरदस्त शुरुआत की थी. शुरुआत में ही तीन-चार विकेट गिर चुके थे और फिर विराट ने हार्दिक के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की. कोहली की इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि वह आउट नहीं हुए. उन्होंने यह तय किया था कि वह मैच को खत्म करेंगे और यह बात बेहद महत्वपूर्ण रही.'


हार्दिक ने भी खेली थी अहम पारी
इस मैच में कोहली के साथ-साथ हार्दिक ने भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 37 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. वह आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद विराट ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया था.


यह भी पढ़ें.. 


T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव


Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच