Zaheer Khan T20 WC Team: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है. इस टीम में उन्होंने संजू सैमसन को शामिल नहीं किया. लेकिन यश दयाल का चयन कर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. दरअसल, वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. फिलहाल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है. हालांकि, पूर्व दिग्गज लगातार अपनी फेवरेट टीम का चयन कर रहे हैं, लेकिन अब जहीर खान ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम से क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है.
जहीर खान ने अपनी फेवरेट टीम में इन खिलाड़ियों को दी जगह
जहीर खान का मानना है कि जिस अंदाज में महेन्द्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे माही पर विचार किया जा सकता है. अगर आप तकरीबन महीने भर चलने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम बना रहे हैं तो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर आपका विकेटकीपर हो सकता है. जहीर खान ने अपनी फेवरेट टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है. इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल है.
इन खिलाड़ियों पर जहीर खान ने खेला दांव...
वहीं, जहीर खान ने अपनी फेवरेट टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे के अलावा हार्दिक पांड्या और रवीन्द्र जडेजा को शामिल किया है. साथ ही बतौर विकेटकीपर जहीर खान के फेवरेट ऋषभ पंत हैं. इसके अलावा जहीर खान ने तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और यश दयाल को चुना है. जबकि पूर्व दिग्गज की टीम में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव के साथ युजवेन्द्र चहल अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-