IPL 2024: 'ये नियम नहीं बल्कि बर्बादी है...', जहीर खान ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' रूल पर उठाए सवाल, बताया कैसे भारत के लिए बनेगा खतरा
Impact Player Rule: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि यह बहस का मुद्दा है, थोड़ी चिंता जरूर है, लेकिन हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा.
Zaheer Khan On Impact Player Rule: पिछले सीजन आईपीएल में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागू किया गया. इस नियन के बाद टीमें मैच के दौरान अपने 1 खिलाड़ी को बदल सकती है. दरअसल, इस नियम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट जानकारों का मानना है कि ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम ऑलराउंडर की भूमिका को कमतर करता है. उदाहरण के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को केवल पावर हिटर के रूप में इस्तेमाल किया है, जबकि यह खिलाड़ी ठीक-ठाक गेंदबाजी कर सकता है. बहरहाल, अब इस मसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'यह बहस का मुद्दा है, थोड़ी चिंता जरूर है, लेकिन...'
जियो सिनेमा पर जहीर खान ने कहा इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि यह बहस का मुद्दा है, थोड़ी चिंता जरूर है, लेकिन हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा. इसके अलावा जहीर खान का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम में महज कामचलाऊ ऑलराउंडर मिलेंगे. लिहाजा, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल उठाया है. साथ ही जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को होना चाहिए. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें...
जहीर खान का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए तकरीबन 2 सप्ताह बाद टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. बीसीसीआई चयनकर्ता अर्शदीप सिंह पर करीबी नजर रख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के अलावा खलील अहमद, मोहसिन खान और यश दयाल पर भी नजरें रहेंगी. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
CSK vs LSG: ईकाना में लखनऊ के सामने चेन्नई की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Watch: मुंबई के गेंदबाज़ ने कप्तान हार्दिक को किया नज़रअंदाज़, रोहित शर्मा की सुनी बात! वीडियो वायरल