टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान अगले सीज़न आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने जा रहे हैं. मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़हीन खान अगले सीज़न के लिए मुंबई की टीम में कोचिंग स्टाफ में जुड़ने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ज़हीर मुंबई इंडियंस में बतौर तेज़ गेंदबाज़ भी खेल चुके हैं.


खबरों के मुताबिक ज़हीर खान मुंबई की टीम में लसिथ मलिंगा का स्थान लेंगे और वो बतौर मेंटोर टीम के साथ जुड़ेंगे. हाल ही में श्रीलंका की वनडे टीम में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वापसी करने वाले मलिंगा अब मुंबई की टीम के साथ कोचिंग की जिम्मेदारी में नज़र नहीं आएंगे. पिछले साल बतौर मुंबई इंडियंस गेंदबाज़ी कोच भूमिका निभाने के बाद इस बार मलिंगा बतौर गेंदबाज़ वापसी करने के इरादे में हैं.


मुंबई मिरर से बात करते हुए आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, 'ऐसा हो सकता है कि मलिंगा बतौर खिलाड़ी खेलें क्योंकि वो बाकी लीग्स में भी एक खिलाड़ी के तौर पर दिख रहे हैं.


आईपीएल ट्रेडिंग विंडो में मुंबई की टीम बहुत ज्यादा एक्टिव दिख रही है और अगले साल की तैयारी के लिए जी-जान से जुटी हुई है. पिछले महीने ही उन्होंने मुस्तफिज़ुर रहमान और अकिला धनंजया को रिलीज़ करके साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को भी अपने साथ जोड़ा है.


खबरों के मुताबिक अब ज़हीर को भी अपने साथ जोड़ने के बाद मुंबई की नज़रें टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन पर हैं, ऐसी खबरें आ रही हैं कि धवन अपनी मौजूदा टीम हैदराबाद से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं और वो मुंबई की तरफ भी जा सकते हैं.


आईपीएल के 11 सालों के इतिहास में मुंबई की टीम चेन्नई के साथ-साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है.