Ishant Sharma On Zaheer Khan: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. इशांत ने जहीर खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से बेहतर हैं. बता दें कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.


बीयरबाइसेप्स यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में इशांत शर्मा ने कहा, "जेम्स एंडरसन का गेंदबाजी करने का स्टाइल और तरीका बिल्कुल अलग है. वह इंग्लैंड में अलग कंडीशंस में खेलता है. अगर वह भारत में खेले तो जहीर खान उससे (जेम्स एंडरसन) बेहतर गेंदबाज हैं."


इशांत ने 2014 वेलिंग्टन टेस्ट के बार में भी की बात


इस इंटरव्यू में इशांत शर्मा ने 2014 वेलिंग्टन टेस्ट के बार में भी की बात की. इस टेस्ट में कैच छूटने पर इशांत पर जहीर को गाली देने का आरोप लगा था. इस बारे में इशांत शर्मा ने कहा कि जहीर खान उनके गुरू हैं और उन्होंने कभी किसी को कैच छोड़ने पर गाली नहीं दी. 


उन्होंने कहा, "वो मैंने खुद से कहा था. आज भी लोगों को नहीं पता कि वो मैंने किससे कहा था. मैंने कैच छोड़ने पर कभी किसी खिलाड़ी को गाली नहीं दी. मैं जैक (जहीर खान) को कैसे दे सकता हूं. वह मेरे लिए गुरू जैसे हैं."


जेम्स एंडरसन और जहीर खान का इंटरनेशनल करियर 


गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में विश्व के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 180 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 686, वनडे में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट हैं. 


वहीं जहीर खान के करियर की बात की जाए तो जैक ने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 311, वनडे में 282 और टी20 इंटरनेशनल में 17 विकेट हैं. 


यह भी पढ़ें...


Watch: क्रिस गेल ने रोनाल्डो को किया कॉपी तो देखें युवराज सिंह ने क्या दिया रिएक्शन, वीडियो वायरल