कोलकाता: टीम इंडिया के गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर नियुक्त जहीर खान ने एक सत्र में 150 दिन का अनुबंध किया है. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य सौरव गांगुली ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.


गांगुली ने कहा, ‘‘जहीर को साल में 150 दिन के लिए अनुबंधित किया गया है.’’ बीसीसीआई ने पहले ही अपने बयान में स्पष्ट किया है कि जहीर की नियुक्ति दौरे दर दौर पर आधारित है. अब स्पष्ट हो गया है कि वह भारतीय टीम के साथ साल में लगभग पांच महीने बिताएंगे.


कथित तौर पर जहीर साल में 100 से अधिक दिन नहीं देना चाहते थे लेकिन सीएसी के जोर देने पर 150 दिन पर बात बनी. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर रवि शास्त्री की नियुक्ति के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ है और अब सहायक स्टाफ की नियुक्ति को लेकर खींचतान चल रही है.


ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब कल इस तरह की खबरें आई कि शास्त्री जहीर की नियुक्ति से नाखुश हैं क्योंकि वह गेंदबाजी कोच के रूप में अपने विश्वसनीय भरत अरूण की नियुक्ति चाहते हैं.