WATCH: जैक क्राउली ने 'डेड बॉल' पर की सेंचुरी बनाने की कोशिश, लेकिन बुरी तरह हुआ फ्लॉप', देखें वायरल वीडियो
Zak Crawley: जैक क्राउली ने डेड बॉल पर शॉट लगाया, गेंद पास खड़े फील्डर के पास गई. इस बीच जैक क्राउली ने दौड़कर रन पूरे किए, लेकिन ये क्या... अंपायर ने गेंद को 'डेड बॉल' करार दिया.
Zak Crawley Viral Video: इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली काउंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. पिछले मैच में समरसेट के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद जैक क्राउली ने डबल सेंचुरी बना दी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फॉक्स-क्रिकेट ने जैक क्राउली का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जैक क्राउली अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए बेताब दिख रहे हैं. जिस वक्त जैक क्राउली 99 रनों पर बैटिंग कर रहे थे, बॉल बॉलर के हाथों छूट गई, लेकिन जैक क्राउली ने किसी तरह शॉट खेल सेंचुरी तक पहुंचने की कोशिश की. हालांकि, वह इसमें नाकाम रहे.
'डेड बॉल' पर सेंचुरी तक पहुंचने की कोशिश, लेकिन फिर...
जैक क्राउली ने डेड बॉल पर शॉट लगाया, गेंद पास खड़े फील्डर के पास गई. इस बीच जैक क्राउली ने दौड़कर रन पूरे किए, साथ ही उन्होंने सेंचुरी को सेलीब्रेट कर लिया, लेकिन ये क्या... अंपायर ने गेंद को 'डेड बॉल' करार दिया. इस तरह 'डेड बॉल' को अपनी सेंचुरी के लिए इंतजार करना पड़ा. लेकिन इस वाक्ये के बाद जैक क्राउली समेत दोनों टीमों के प्लेयर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हालांकि, इस मैच में जैक क्राउली ने अच्छी बैटिंग की. इस बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी बनाई. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फॉक्स-क्रिकेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
ऐसा रहा है जैक क्राउली करियर
जैक क्राउली के लिए करियर पर नजर डालें तो अब तक इंग्लैंड के लिए 44 टेस्ट मैचों के अलावा 8 वनडे खेल चुके हैं. इस बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में 64.68 की स्ट्राइक रेट और 32.64 की एवरेज से 2611 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में जैक क्राउली के नाम 4 शतक दर्ज है. इसके अलावा 14 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि बेस्ट स्कोर 267 रन है. हालांकि, अब तक जैक क्राउली का वनडे करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. जैक क्राउली ने 8 वनडे मैचों में 97.07 की स्ट्राइक रेट और 28.43 की एवरेज से 199 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में जैक क्राउली का बेस्ट स्कोर 58 रन है.
ये भी पढ़ें-
टीम इंडिया के हेड कोच सेलेक्शन प्रोसेस में MS Dhoni का रोल अहम! अब स्टीफन फ्लेमिंग को मनाएंगे माही