Ajinkya Rahane Stats: आईपीएल 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंजिक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, इसके बाद अंजिक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अंजिक्य रहाणे ने पहली पारी में 89 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 46 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में रन बनाए. बहरहाल, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में अंजिक्य रहाणे का चयन किया गया है.
इन फ्लॉप बल्लेबाजों की फेहरिस्त में अंजिक्य रहाणे टॉप पर!
लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2020 से टेस्ट फॉर्मेट के टॉप-7 बल्लेबाजों में अंजिक्य रहाणे की एवरेज सबसे खराब है. दरअसल, अंजिक्य रहाणे ने साल 2020 से टेस्ट फॉर्मेट में महज 26.50 की एवरेज से रन बनाए हैं. वहीं, इस अनचाहे फेहरिस्त में इंग्लैंड के जैक क्रॉउली दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के जैक क्रॉउली ने साल 2020 के बाद टेस्ट फॉर्मेट में 28.80 की एवरेज से रन बनाए हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने साल 2020 के बाद टेस्ट फॉर्मेट में 29.69 की एवरेज से रन बनाए हैं.
अब वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की नजर...
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार निराशा हाथ लगी. वहीं, अब यह टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम मेजबान वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: आज होगा वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान! जानिए इससे जुड़ी खास बातें