Najam Sethi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव संभव है. दरअसल, पिछले दिनों नजम सेठी की जगह जाका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन बने थे. लेकिन अब जाका अशरफ की विदाई हो सकती है. वहीं, जाका अशरफ की जगह नजम सेठी की वापसी के कयास लग रहे हैं. पिछले महीने जाका अशरफ ने नजम सेठी की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैयरमैन का पद संभाला था.
पाकिस्तान में राजनीतिक हलचलों का पीसीबी पर असर...
पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल तेज हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल जाना पड़ा था. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि इन राजनीतिक हलचल का असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी पड़ना तय है. फिलहाल, पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार है. ऐसे कयास लग रहे हैं कि जल्द ही पाकिस्तान में आम चुनाव का एलान हो सकता है. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हो सकता है. एक बार फिर नजम सेठी चैयरमैन का पद संभाल सकते हैं.
नजम सेठी की वापसी तकरीबन तय...
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैयरमैन का पद परंपरागत तौर पर सत्ताधारी पार्टी की कठपुतली रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इतिहास बताता है कि सत्तापक्ष का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैयरमैन पर दबदबा रहा है. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में क्या-क्या बदलाव होता है. गौरतलब है कि नजम सेठी से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन थे. इसके बाद नजम सेठी ने जिम्मेदारी संभाली, लेकिन फिर जाका अशरफ ने नजम सेठी की जगह ली. वहीं, अब एक बार फिर नजम सेठी की वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-