PAK vs SL: पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे जमान खान, पढ़ें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड
Zaman Khan: पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जमन खान को शामिल किया है. इस तरह जमन खान पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने जमन खान को डेब्यू कैप दिया.
Zaman Khan Career: आज एशिया कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. वहीं, पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जमन खान को शामिल किया है. इस तरह जमन खान पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने जमन खान को डेब्यू कैप दिया. दरअसल, इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाद हारिस रऊफ और मोहम्मद नसीम नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
ऐसा रहा है जमन खान का इंटरनेशनल करियर...
जमन खान की बात करें तो यह खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए 6 टी20 मुकाबला खेल चुका है. हालांकि, अब तक जमन खान को टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है. बहरहाल, श्रीलंका के खिलाफ जमन खान अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. जमन खान के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 6 टी20 मैचों में 4 विकेट झटके हैं. इस दौरान जमन खान की एवरेज 32.5 की रही है. जबकि इस खिलाड़ी की इकॉनमी 6.67 की रही है.
ASIA CUP 2023: 🇵🇰🆚🇱🇰 Match
— Asia Cup (@AsiaCup_23) September 14, 2023
Colombo Stadium 11th ODI: 🇵🇰Pakistan vs 🇱🇰Sri Lanka
Zaman Khan Received his ODI Cap From Haris Rauf. Congratulations #ZamanKhan.#AsiaCup2023 | #AsiaCup23 | #AsiaCup |#PAKvSL | #BabarAzam | #PAKvsSL |#CricketTwitter | #INDvsPAK | #Colombo | pic.twitter.com/M8vnM6Sy6R
इन टीमों के लिए खेल चुके हैं जमन खान...
जमन खान पाकिस्तान के अलावा लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स, पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स, डर्बिशायर, कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के लिए खेल चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. दरअसल, इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, इस मुकाबले में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के सामने फाइनल में किस टीम की चुनौती होती है.
ये भी पढ़ें-
PAK vs SL: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो पाकिस्तान को होगा भारी नुकसान, पढ़ें क्या है वजह