T10 Final 2023: फाइनल में आसिफ अली की टीम ने सिर्फ 9.2 ओवर में हासिल किया 128 का लक्ष्य, बुरी तरह हारी यूसुफ पठान की टीम
Zim Afro T10: जिम एफ्रो टी10 के पहले सीजन का खिताब डरबन कलंदर्स की टीम ने जोहान्सबर्ग बफेलोज को 8 विकेट से मात देने के साथ अपने नाम किया. खिताबी मुकाबले में कलंदर्स की टीम को 128 का लक्ष्य मिला था.
![T10 Final 2023: फाइनल में आसिफ अली की टीम ने सिर्फ 9.2 ओवर में हासिल किया 128 का लक्ष्य, बुरी तरह हारी यूसुफ पठान की टीम Zim Afro T10 2023 Final Durban Qalandars Beat Joburg Buffaloes By 8 Wickets And Win First Zim Afro T10 Title Yusuf Pathan T10 Final 2023: फाइनल में आसिफ अली की टीम ने सिर्फ 9.2 ओवर में हासिल किया 128 का लक्ष्य, बुरी तरह हारी यूसुफ पठान की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/26d8adcbe74b6243a3d632d3276be21e1690771484386786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zim Afro T10 2023 Final: जिम्बाब्वे में खेली गई जिम एफ्रो टी10 लीग के पहले सीजन का अंत फाइनल मुकाबले में डरबन कलंदर्स की जीत के साथ हो गया. जोबर्ग बफेलोज को कलंदर्स की टीम ने खिताबी मुकाबले में 8 विकेट से एकतरफा मात देने के साथ इस टी10 लीग की पहली ट्रॉफी को अपने नाम किया. फाइनल मैच में डरबन की टीम को 10 ओवरों में 128 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 9.2 ओवरों 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
फाइनल मुकाबले में डरबन कलंदर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोबर्ग बफेलोज टीम की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉम बैंटन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. इसके बाद टीम ने 58 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए.
यूसुफ पठान से टीम को एकबार फिर से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया. यूसुफ 14 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 25 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके. जोबर्ग बफेलोज के लिए रवि बोपारा ने जरूर 10 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 10 ओवरों में 127 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
हजरतुल्लाह जजई और आसिफ अली ने टीम को दिलाई आसान जीत
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन कलंदर्स टीम को हजरतुल्लाह जजई और टिम सीफर्ट की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की. सीफर्ट 14 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे आंद्रे फ्लेचर ने भी 11 गेंदों में 29 रनों की धुआंधार पारी खेली. 76 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी कलंदर्स की टीम को आसिफ अली ने हजरतुल्लाह ने मिलकर लक्ष्य की तरफ लेकर जाने के साथ आसान जीत दिलाई. आसिफ अली के बल्ले से सिर्फ 9 गेंदों में 21 रनों की पारी देखने को मिली. वहीं जजई ने भी 22 गेंदों में 43 रन बनाए.
That winning feeling 🤩
— T10 League (@T10League) July 29, 2023
The moment that crowned Durban Qalandars champions! 📽️#CricketsFastestFormat #T10League #InTheWild pic.twitter.com/jbz1t865tK
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)