Zim Afro T10 Prize Money: ज़िम्बाब्वे में खेले गए जिम एफ्रो टी10 का पहला खिताब डरबन कलंदर्स ने जीता. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डरबन कलंदर्स और जोबर्ग बफेलोज के बीच खेला गया, जिसमें कंदर्लस की टीम ने 8 विकेट से बाज़ी मारी. टीम की इस जीत में ओपनर हजरतुल्लाह जजई ने 43* रनों की सबसे बड़ी पारी खेलकर अहम किरदार अदा किया. वहीं आइए जानते हैं फाइनल जीतने वाली आसिफ अली की डरबन कलंदर्स को कितनी प्राइजमनी दी गई. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम एफ्रो टी10 का पहला खिताब जीती क्रेग इरविन की कप्तानी वाली डरबन कलंदर्स को प्राइजमनी के रूप में एक लाख डॉलर मिले. वहीं लीग में रनरअप रही मोहम्मद हफीज़ की कप्तानी वाली जोबर्ग बफेलोज को 50 हज़ार डॉलर की प्राइज़ मनी दी गई. 


फाइनल मैच में डरबन कलंदर्स के हजरतुल्लाह जजई को शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. जजई ने रनों की पाछी करते हुए टीम के लिए 22 गंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43* रनों की पारी खेली. फाइनल मुकाबले में जोबर्ग बफेलोज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करते हुए डरबन कलंदर्स की टीम ने 9.2 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया था.  


टिम सीफर्ट रहे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’, ब्रैड इवांस ने लिए सर्वाधिक विकेट


खिताब जीतने वाली डरबन कलंदर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा गया. सीफर्ट ने टूर्नामेंट के 11 मैचों की पारी 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 27.10 की औसत और 205.30 ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 20 छक्के निकले. उन्होंने इस बीच एक अर्धशतक भी लगाया. 


वहीं टूर्नामेंट में डरबन कलंदर्स के तेज़ गेंदबाज़ ब्रैड इवांस ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए. इवांस ने 11 मैचों में 16.07 की औसत से 14 विकेट चटकाए. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 20 ओवर फेंके, जिसमें कुल 225 रन खर्च किए. इसांव ने टूर्नामेंट में एक फोर विकेट हॉल (एक पारी में 4 विकेट) भी लिया. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: कल भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन