ZIM vs IRE: सिकंदर रज़ा पर ICC ने लगाया दो मैचों का बैन, आयरलैंड के इन दो खिलाड़ियों से बीच मैच में हुई जबरदस्त लड़ाई
ZIM vs IRE: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे एक टी20 मैच के दौरान सिकंदर रज़ा, और जोश लिटिल समेत आयरलैंड के दो खिलाड़ियों के बीच में लड़ाई हो गई.
ZIM vs IRE: जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया है, जिसके कारण वह आयरलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो जाएंगे. रज़ा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया और दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं. जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा पर दो मैचों का यह बैन इसलिए लगा है क्योंकि पिछले 24 महीनों में उनकी डिमेरिट प्वाइंट्स बढ़कर 4 हो गए हैं.
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हुए मैच के दौरान सिकंदर रज़ा के अलावा आयरलैंड के जोश लिटिल और कर्टिस कैंपर को भी एक-एक डिमेरिट प्वाइंट मिला है. इन दोनों खिलाड़ियों पर भी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों के बारे में क्या कहा
आईसीसी ने इन तीनों खिलाड़ियों को दी गई सजा का वर्णन करते हुए घटना और आरोपों का विवरण देते हुए कहा कि, "रज़ा पर कैंपर और जोश लिटिल की ओर आक्रामक रूप से हमला करने, अपना बल्ला दिखाने और अंपायर से दूर जाने का आरोप लगाया गया था, जबकि अंपायर्स ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की थी.
कैम्फर पर भी रज़ा की ओर बढ़ने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने भी मैदानी अंपायर्स में से एक को किनारे कर दिया था, जोकि माहौल को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों के अलावा जोश लिटिल पर आईसीसी ने सिकंदर रज़ा से शारीरिक संपर्क बनाने का आरोप लगाया था, क्योंकि रज़ा ने शिकायत की थी कि लिटिल ने दौड़ने की कोशिश करते समय उनका रास्ता रोक दिया था."
सिकंदर रज़ा ने किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने यह भी बताया कि रज़ा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया लेकिन औपचारिक सुनवाई के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया गया. बहरहाल, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हुए इस रोमांचक मैच की बात करें तो इसे आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे की टीम ने जीत लिया. सिकंदर रज़ा ने अपनी टीम की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा 65 रनों का योगदान दिया, और गेंदबाजी में 3 विकेट भी चटकाए. सिकंदर को उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया.