ZIM vs PAK 1st ODI Highlights: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच 24 नवंबर को खेला गया. यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जिसमें जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया है. दरअसल जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच को जिम्बाब्वे ने डीएलएस मेथड से 80 रनों से जीत लिया. लेकिन जिम्बाब्वे ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया था.
जिम्बाब्वे ने दिया 206 रनों का लक्ष्य
मैच की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. हालांकि, सलामी बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी और जॉयलॉर्ड गुंबी ने तेज शुरुआत की और मेजबान टीम को 50 के पार पहुंचाया. लेकिन गलतफहमी के कारण गुंबी रन आउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनर सलमान अली आगा और सैम अयूब ने जिम्बाब्वे के मिडिल ऑर्डर पर दबाव बनाया. कप्तान क्रेग एर्विन और डियोन मायर्स भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके.
जब ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगा, तब सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारवा ने 62 रन की अहम साझेदारी की. नगारवा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 48 रन बनाए, जबकि रजा ने 49 रन का योगदान दिया. इन दोनों की मदद से जिम्बाब्वे 205 रन तक पहुंच गया. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन ने अच्छी गेंदबाजी की.
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पलटा खेल का रुख
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने अब्दुल्ला शफीक को बिना खाता खोले और उसके तुरंत बाद सैम अयूब को आउट कर दिया. इसके बाद जिम्बाब्वे के स्पिनरों ने कहर बरपाया.
सीन विलियम्स और सिकंदर रजा की जोड़ी ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. विलियम्स ने कामरान गुलाम और इरफान खान के विकेट लिए, जबकि रजा ने सलमान अली आगा और हसीबुल्लाह खान को आउट करके पाकिस्तान की कमर तोड़ दी.
21 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 60 रन था. इसके बाद बारिश के कारण मैच रोक दिया गया. बाद में जिम्बाब्वे ने डीएलएस मेथड से पहला वनडे 80 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 की नीलामी के बीच जय शाह के घर गूंजी किलकारी, वाइफ ने बेटे को दिया जन्म