SA vs ZIM: इतिहास रचने के बाद अब क्लीन स्वीप की बारी, टीम में हुई कप्तान की वापसी
दो महीने के बाद फाफ डू प्लेसिस मैदान पर उतरने के लिए तैयार
पहले दो वनडे में जिम्बॉब्वे को हराकर तीन मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से अपने नाम करने के बाद साउथ अफ्रीका अब नए जोश के साथ क्लीन स्वीप करने उतरेगी.
शनिवार को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे से पहले साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर आई. टीम के नियमित कप्तान फाफ डूप्लेसिस पूरी तरह फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें कि अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेले गए मैच के दौरान डूप्लेसिस चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. इस दौरान जे पी डुमिनी टीम की कमान संभाल हुए थे.
पार्ल में होने वाले आखिरी मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका ने नेट प्रैक्टिस की और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए फाफ की वापसी का एलान किया गया. फाफ ने कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और नए जोश के साथ मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं.
Great news coming in from Paarl. @faf1307 is fit and returns to lead the team in the 3rd ODI on Saturday. #SAvZIM #ProteaFire pic.twitter.com/CYIq4cmfdn
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) October 5, 2018
सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम
बदलाव की दौर से गुजर रहे जिम्बॉब्वे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत का दावेदार तो नहीं माना जा सकता था लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर जिम्बॉब्वे ने मेजबान टीम को झटका जरूर दिया. पहले वनडे में जहां मेहमान को पांच विकेट से हार मिली तो दूसरे वनडे में उसे 78 रन पर ऑल आउट होने के बाद 120 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
जीत का रिकॉर्ड
दूसरे वनडे में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत का नया रिकॉर्ड बनाया था. जिम्बॉब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ये 28वीं लगातार जीत थी. उसने जिम्बॉब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लगातार 27 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था.