पहले दो वनडे में जिम्बॉब्वे को हराकर तीन मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से अपने नाम करने के बाद साउथ अफ्रीका अब नए जोश के साथ क्लीन स्वीप करने उतरेगी.


शनिवार को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे से पहले साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर आई. टीम के नियमित कप्तान फाफ डूप्लेसिस पूरी तरह फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं.


आपको बता दें कि अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेले गए मैच के दौरान डूप्लेसिस चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. इस दौरान जे पी डुमिनी टीम की कमान संभाल हुए थे.


पार्ल में होने वाले आखिरी मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका ने नेट प्रैक्टिस की और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए फाफ की वापसी का एलान किया गया. फाफ ने कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और नए जोश के साथ मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं.






सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम
बदलाव की दौर से गुजर रहे जिम्बॉब्वे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत का दावेदार तो  नहीं माना जा सकता था लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर जिम्बॉब्वे ने मेजबान टीम को झटका जरूर दिया. पहले वनडे में जहां मेहमान को पांच विकेट से हार मिली तो दूसरे वनडे में उसे 78 रन पर ऑल आउट होने के बाद 120 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


जीत का रिकॉर्ड
दूसरे वनडे में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत का नया रिकॉर्ड बनाया था. जिम्बॉब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ये 28वीं लगातार जीत थी. उसने जिम्बॉब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लगातार 27 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था.