IND vs ZIM 2nd ODI: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और सिर्फ 161 रनों पर सभी 10 विकेट झटक लिए. 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेज़बान टीम 38.1 ओवर में सिर्फ 161 रनों पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं रियान बर्ल ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली. 


फिर खराब रही जिम्बाब्वे की शुरुआत


पहले वनडे की तरह एक बार फिर जिम्बाब्वे का टॉप ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों के सामने ढेर हो गया. ओपनर टी केटानो 07 और इनोसेंट काइया 16 रन बनाकर आउट हुए. तीन नंबर के बल्लेबाज वेस्ले मधीवीरे ने 02 और चार नंबर पर आए कप्तान रेजिस चकाबवा भी 02 रन बनाकर आउट हो गए. 31 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद अब जिम्बाब्वे को सिकंदर रजा और सीन विलियम्स ने बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन रजा 16 रन बनाकर आउट हो गए. 


पिछले मैच के हीरो दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किये गए ठाकुर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.


जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स में 42 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाये जबकि रायन बर्ल ने 47 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 39 रन बनाये. मेजबान टीम अपने चार विकेट 31 रन पर गिर जाने के बाद फिर वापसी नहीं कर सकी.


ओपनर इनोसेंट काइया और सिकंदर राजा ने 16-16 रन बनाये. पहले मैच के बाद आज दूसरे मैच में भी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी खास नहीं रही. नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनपुस्थिति में रेजिस चकाब्वा बल्लेबाजी में भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए और दो रन ही बना सके. मधेवीरे और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा भी टीम में कोई योगदान नहीं कर पाए. रायन बर्ल और शॉन विलियम्स ने जरूर थोड़ी चुनौती दी. 161 रनों पर जिम्बाब्वे की टीम ऑल आउट हो गई.


ये भी पढ़ें-


India T20 WC Squad: विश्वकप 2022 के लिए 15 सितंबर को घोषित हो सकती है भारतीय टीम, पढ़ें अपडेट


Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच