IND vs ZIM 1st ODI: 189 रनों पर ढेर हुई जिम्बाब्वे, चाहर-कृष्णा के बाद अक्षर पटेल ने बरपाया कहर
IND vs ZIM: भारत के लिए दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में अक्षर पटेल ने 50 विकेट भी पूरे कर लिए.
Zimbabwe vs India 1st ODI: हरारे में खेले जा रहे पहले वनडे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर ऑल आउट हो गई. मेज़बान टीम के लिए कप्तान रेजिस चकाबवा ने 35, रिचर्ड नगार्वा ने 34 और ब्रैड इवंस ने नाबाद 33 रन बनाए. वहीं भारत के लिए दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में अक्षर पटेल ने 50 विकेट भी पूरे कर लिए.
हालांकि, एक समय मेज़बान टीम ने सिर्फ 110 रनों पर अपने आठ विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद रिचर्ड नगार्वा और ब्रैड इवंस ने 9वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
बेहद खराब रही थी जिम्बाब्वे की शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, उसने 10.1 ओवर में 31 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. इस दौरान इनोसेंट काइया (4), तदिवानाशे मारुमानी (8), सीन विलियम्स (5) और वेसले मधेवेरे (1) जल्द ही पवेलियन लौट गए. वहीं जिम्बाब्वे की आधी टीम मात्र 66 रनों पर पवेलियन लौट गई. वहीं सिकंदर रजा (12) के रूप में मेज़बान टीम ने अपना पांचवां विकेट खोया.
इसके बाद 20.5 ओवर में प्रसिद्ध की गेंद पर रयान बर्ल (11) शुभमन गिल को कैच थमा बैठे, जिससे जिम्बाब्वे को 83 रनों पर छठा झटका लगा. कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कुछ अच्छे शॉट खेल कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन 26.3 ओवर में अक्षर की गेंद पर चकाब्वा (35) बोल्ड हो गए. इसके बाद, अक्षर ने ल्यूक जोंगवे (13) को भी चलता किया. इससे मेजबान टीम ने 110 रनों पर आठ विकेट खो दिए.
इसके बाद ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और कई आकर्षक शॉट लगाए. दोनों के बीच हो रही लंबी साझेदारी (65 गेंदों में 70 रन) को प्रसिद्ध ने तोड़ा, जब उन्होंने रिचर्ड नगारवा (34) को बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया. जिम्बाब्वे ने 39.2 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. इसके अगले ओवर में अक्षर ने विक्टर न्याउची (8) को कैच आउट करा दिया, जिससे मेजबान टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. इवांस 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: