विश्व कप 2019 के रेस से बाहर होने के बाद से जिम्बॉब्वे क्रिकेट में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच बढते विवादों को दरकिनार करते हुए टी 20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया गया है. जिम्बॉब्वे अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करेगी.


चुनी गई नई टीम में कई बदलाव देखने को मिले है जिसमें टीम हित के लिए संन्यास से वापसी करने वाली ब्रेंडन टेलर को टीम से बाहर करना प्रमुख है. उनके साथ कभी इस फॉर्मेट में टीम की अगुवाई करने वाले सिकंदर रजा भी शामिल हैं. वहीं ग्रेम क्रीमर, सीन विलियम्स और क्रेग इरवाइन को भी टीम में जगह नहीं मिली है.


चयनकर्ताओं ने दो सीनियर खिलाड़ियों एल्टन चिगम्बुरा और हेमिल्टन मासाकाड्जा को टीम में वापस बुलाया है.


ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में चुने गए कई खिलाड़ी टीम चयन से निराश हैं और हो सकता है कि वह सीरीज से अपना नाम वापस ले लें. सीरीज एक जुलाई से शुरू होनी है, लेकिन इस पर भी संशय बना हुआ है क्योंकि खिलाड़ियों ने वेतन भुगतान न होने के कारण प्रैक्टिस नहीं किया. उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट को एक पत्र भी लिखा है जिसमें दो महीने के बकाया वेतन का भुगतान करने को कहा है.


जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "चयनकर्ताओं ने टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से इस टीम का चयन किया है. जिन खिलाड़ियों ने अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताया उनके नामों पर भी चर्चा की गई."


टीम : चेफास झूवाओ, चामु चिबाबा, हेमिल्टन मासाकाड्जा, सोलोमन मिरे, तारीसाई मुसाकांडा, तिनाशे कामुनहुकाम्वे, एल्टन चिगमबुरा, मैल्कम वालर, ब्रायन छारी, पीटर मूर, डोनाल्ड तिरिपानो, वेलिंग्टन मासाकाड्जा, टेंडाई चिसोरो, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रयान मरे, काइस जार्विस, क्रिस मपोफु, प्रिंस मासवाउरे, जॉन न्युम्बु, रयान बर्ल, ब्रेंडन मावुटा, रूगारे मागारिरा.