IND vs ZIM: टी20 क्रिकेट का विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का दौरा करने जा रही है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान पहले ही हो चुका है, लेकिन अब जिम्बाब्वे ने भी अपने 17 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है. हालांकि मेजबान टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है, लेकिन टीम के कप्तान 38 वर्षीय सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) होंगे. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो 6 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी.


कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी


जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तेंदई चतारा, वेस्ली मधेविरे, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, इनोसेंट काइया और मिल्टन शुम्बा की वापसी करवाई है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद स्क्वाड में 5 नए प्लेयर्स को भी जगह दी गई है. क्रेग इरविन और शॉन वाल्टमैन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है.


पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी को भी जगह


इस टीम में बेल्जियम में जन्मे अंतुम नकवी को भी जगह दी गई है, जिनकी नागरिकता पर अभी तक फैसला नहीं आया है. अंतुम नकवी हालांकि बेल्जियम में जन्मे लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तानी हैं. नकवी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है, जिनका टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 146 से अधिक है. उनका फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में औसत 72 का है. यदि समय रहते नकवी की जिम्बाब्वे की नागरिकता पर मुहर लग जाती है तो जरूर वो टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे होंगे.


जिम्बाब्वे का स्क्वाड: सिकंदर रज़ा (कप्तान), अकरम फराज़, बैनेट ब्रायन, कैम्पबेल जोनाथन, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा


भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.


यह भी पढ़ें:


TEAM INDIA: रोहित शर्मा के बाद कौन करेगा ओपनिंग? ये रहे 5 सबसे बड़े दावेदार; ईशान किशन लिस्ट में नहीं