ZIM vs IRE: जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से दी करारी शिकस्त, सिकंदर रजा ने खेली तूफानी पारी
IRE vs ZIM: टी20 वर्ल्ड के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से करारी शिकस्त दे दी. इस मैच में सिकंदर रजा ने शानदार 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
Zimbabwe vs Ireland: टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से हरा दिया. ओवल में खेले गए यह मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा. जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी और अपने सफर के शुरूआती मैच में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
वहीं इस मैच में जिम्बाब्वे के जीत के हीरो उनके अनुभवी आलराउंडर सिकंदर रजा रहे. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 82 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की गेंदबाजी भी शानदार रही और ब्लेसिंग मुजरबानी ने धारधार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा टेंडई चतारा और रिचर्ड नागारावो ने 2-2 विकेट झटके.
आयरलैंड की बल्लेबाजी हुई फेल
175 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम के शुरूआत चार प्रमुख बल्लेबाज 30 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए. वहीं इसके बाद आयरलैंड की पारी को हैरी टेक्टर और जार्ज डॉकरेल ने संभाला और टीम का स्कोर 60 के पार ले गए. हालांकि टीम को पांचवा झटका 64 के स्कोर पर डॉकरेल (24) के रूप में लगा. इसके बाद संभलकर बल्लेबाजी कर रहे कैंफर भी (27) रन के स्कोर पर आउट हो गए. आयरलैंड के लिए मैच के अंतिम ओवर में निचले क्रम के बल्लाज बैरी मैकॉर्थी ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सकें और आयरलैंड यह मुकाबला 31 रनों से हार गई.
सिकंदर रजा ने खेली तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और टीम को पहला झटका रेगिस चकावा के रूप में शून्य पर लगा. उन्हें जोशुआ लिटल ने पवेलियन भेजा. वहीं इसके बाद टीम की पारी को कप्तान इरविन और मधेरवे ने संभालने की कोशिश कि पर 37 के स्कोर पर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका मधेरेवे (22) के रूपट में लगा वह जोशुआ लिटल के दूसरा शिकार बने.
वहीं दो झटकों से जिम्बाब्वे की टीम उभरी भी नहीं थी की टीम के कप्तान इरविन (9) भी आउट हो गए. वह सिमी सिंह की गेंद पर स्टंप हुए. वहीं इसके बाद सिन विलियम्स और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा.
पर जब टीम की पारी संभली हुई दिख रही थी तभी 79 के स्कोर पर जिम्बाब्वे को चौथा झटका सिन विलियम्स(12) के रूप लगा वह सिमी सिंह का दूसरा शिकार बने. वहीं जिम्बाब्वे की पारी को एक छोर से सिकंदर रजा ने संभाले रखा और तेजी से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने इस मुकाबले में 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 82 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
Watch: विराट कोहली की मास्टरक्लास फील्डिंग, टिम डेविड को रन आउट कर पलटा था मैच का रूख
PAK vs ENG: हैरी ब्रुक की तूफानी पारी में उड़ा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने 6 विकटों से दी करारी मात