IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 मैच में भारत को 13 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम के 8 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 115 रन लगाए थे, लेकिन जब भारत लक्ष्य का पीछा करने आया तो आधी से ज्यादा टीम 50 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी. एक समय पर भारत का स्कोर 6 विकेट पर 47 रन था. हालांकि आवेश खान और वॉशिंग्टन सुंदर की 23 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी ने टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम अलग ही मूड़ में नजर आई. कप्तान सिकंदर रजा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें खड़ी की, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. ये 2024 में टी20 क्रिकेट में भारत की पहली हार है.


भारत की हुई किरकिरी


भारत को जीत के लिए 116 रन बनाने थे, लेकिन विकेट गिरने का दौर पहले ओवर में ही शुरू हो गया. अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए. विकेट गिरने का दौरा ऐसा शुरू हुआ कि भारत का स्कोर एक समय पर 6 विकेट पर 47 रन था. ऋतुराज गायक्वाड़ ने 7 रन बनाए, वहीं अपने डेब्यू मैच में रियान पराग भी महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसी मैच में ध्रुव जुरेल ने अपना टी20 डेब्यू किया, लेकिन उनके बल्ले से भी केवल 7 रन की पारी निकली. रिंकू सिंह पर टीम इंडिया को काफी भरोसा था, जो खाता तक नहीं खोल पाए. एक तरफ भारतीय बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते जा रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से कप्तान शुभमन गिल डटे हुए थे. गिल ने 25 गेंद में 31 रन बनाए, लेकिन अहम मौके पर सिकंदर रजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.


वॉशिंग्टन सुंदर ने मैच में भरा रोमांच


वॉशिंग्टन सुंदर 7वें क्रम पर बैटिंग करने आए और उस समय तक टीम मुश्किल में फंसी थी. सुंदर तब बैटिंग करने आए जब टीम ने 47 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. उन्होंने दबाव भरी स्थिति में 34 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर मैच में रोमांच भरा. आखिरी 2 ओवर में भारत को जीत के लिए 18 रन बनाने थे, लेकिन हाथ में केवल एक विकेट बाकी था इसलिए सुंदर ने सिंगल रन ना भागने का निर्णय लिया. क्रीज़ पर खलील अहमद आते तो उनके आउट होने का खतरा था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए कोई रणनीति काम नहीं आई और अंत में 13 रन से हार झेलनी पड़ी.


भारत की 2024 में पहली हार


यह चौंकाने वाला तथ्य है कि टीम इंडिया को अभी तक साल 2024 में टी20 मैचों में कोई हार नहीं झेलनी पड़ी थी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत अजेय रहते हुए विश्व विजेता बनी थी. 2024 की बात करें तो भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अजेय रहने के अलावा अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप कर चुकी है. मगर जिम्बाब्वे अब 2024 में टीम इंडिया को किसी टी20 मैच में हराने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं शुभमन गिल के कप्तानी करियर का आगाज एक हार के साथ हुआ है.


यह भी पढ़ें:


IND VS ZIM: भारत के लिए ऐतिहासिक दिन, रियान पराग ने डेब्यू कर रचा इतिहास; नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का बढ़ाया सम्मान