PAK vs ZIM 2022, Craig Ervine: T20 वर्ल्ड कप 2022 के 24वें मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 1 रन से हरा दिया. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीप-4 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. इस मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 131 रनों की दरकार थी, लेकिन पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 129 रन बना सकी. इस तरह जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया.
'हम इस टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं'
पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने कहा कि यह जीत बेहद खास है. खासकर, सुपर-12 राउंड में पहुंचने के लिए हमने जिस तरह मेहनत की, उस लिहाज से यह बेहद खास जीत है. हम नहीं चाहते थे कि हमारे लिए यहीं टूर्नामेंट का अंत हो जाए. उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं. इस टूर्नामेंट में हम टॉप टीमों के खिलाफ बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम ऐसा करने में कामयाब रहे.
'जिम्बाब्वे के फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं'
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने आगे कहा कि जब हमारी पारी खत्म हुई तो मुझे लगा कि हम 20-25 रन पीछे रहे गए, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. हमारे तेज गेंदबाजों ने मैच में हमारी वापसी करवाई. इसके बाद सिंकदर रजा ने शनदार काम किया. उन्होंने लगातार विकेट लेकर मैच पर हमारी पकड़ मजबूत की. सिंकदर रजा अक्सर हमारी टीम के लिए ऐसा करते हैं. साथ ही क्रेग इर्विन ने कहा कि मैं यहां मैच देखने आए, जिम्बाब्वे के फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं सभी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें-
Watch: शादाब खान की गेंद पर बाबर आजम ने पकड़ा बेहतरीन कैच, हैरान रह बल्लेबाज, वीडियो वायरल