SA vs ZIM 2022, Playing XI: आज होबार्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) के सामने जिम्बाब्वे की टीम है. इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन (Craig Ervine) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच यह मैच बारिश की वजह से खबर लिखे जाने तक शुरू नहीं हो पाया है. साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच यह टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 18वां मैच है. 


साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी


जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन-
रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, आशीर्वाद मुजरबानी


बांग्लादेश ने नीदरलैंड को हराया


वहीं, आज के पहले मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. बांग्लादेश के 144 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 135 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. तस्कीन अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK 2022: पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है कोहली का बल्ला, देखें क्या कहते हैं आंकड़े


IND vs PAK 2022: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बना व्यूवरशिप का नया रिकॉर्ड, एशिया कप का रिकॉर्ड टूटा