Sean Williams Stats World Cup Qualifiers: जिम्बाव्बे में वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के मुकाबले हरारे और बुलावायो में हो रहे हैं. दाशुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. वहीं, अब नजरें मेजबान जिम्बाव्बे पर है. आज क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में जिम्बाव्बे के सामने स्कॉटलैंड की चुनौती है. अगर इस मैच में जिम्बाव्बे की टीम स्कॉटलैंड को हराने में कामयाब रहती है, तो फिर वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी.


जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स का जलवा


वहीं, इस टूर्नामेंट में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स का बल्ला आग उगल रहा है. इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में सीन विलियम्स ने 600 रन बनाए. हालांकि, स्कॉटलैंड के खिलाफ अहम मैच में सीन विलियम्स 16 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर चलते बने, लेकिन इससे पहले के मुकाबलों में जिम्बाव्बे के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन किया. सीन विलियम्स के फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 7 मैचों में 600 रन बना डाले. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज सीन विलियम्स के हमवतन सिंकदर रजा ने 7 मैचों में 325 रन बनाए हैं.


वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में इन बल्लेबाजों का दबदबा...


वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो सीन विलियम्स के अलावा सिकंदर रजा दूसरे नंबर पर है. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः निकोलस पूरन, पथूम निशंका और स्कॉट एडवर्ड्स काबिज हैं. वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 5 मैचों में 317 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के पथूम निशंका ने 6 मैचों में 290 रन बनाए. स्कॉटलैंड के स्कॉट एडवर्ड्स ने 6 मैचों में 290 रन जड़े. लेकिन इस टूर्नामेंट में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स के आसपास कोई बल्लेबाज नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाने के बाद छलका निकोलस पूरन का दर्द, लिखा- हर दर्द आपको पहले से...


Ashes 2023: एलेक्स कैरी के बचाव में उतरे रवि अश्विन, कहा- उसने जो प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया, उस पर...