Sikander Raza on Virat Kohli: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikander Raza) भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को महान बॉक्सर मुहम्मद अली (Muhammad Ali) और गोल्फ प्लेयर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) की श्रेणी में रखते हैं. उन्होंने इन तीनों में कई समानताएं बताई हैं. इसके साथ ही सिकंदर रजा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की है. उन्होंने यह भी कहा है कि विराट कोहली जल्द ही अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल कर लेंगे.
अनीस साजन के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सिकंदर रजा कहते हैं, 'विराट भाई एक ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं. मैं उन्हें टाइगर वुड्स और मुहम्मद अली की कैटेगरी में रखना चाहूंगा. ये लोग खेल जगत में एक नई तरह की क्रांति लाने वालों में से हैं. ये खिलाड़ी अलग हटकर सोचते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं जिसे बाद में हर कोई फॉलो करता है.'
सिकंदर कहते हैं, 'क्रिकेट में फिटनेस की बड़ी भूमिका है. जिस तरह से कोहली ने फिटनेस पर फोकस किया है वो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा. यह तारीफ करने लायक है और लोगों को इसके लिए उन्हें क्रेडिट देना चाहिए.'
'विराट खुद अपनी फॉर्म तलाश लेंगे'
जब सिकंदर से पूछा गया कि वह विराट कोहली को उनकी खराब फॉर्म से उबरने के लिए कुछ सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इतना अनुभवी हो गया हूं कि उस खिलाड़ी को सलाह दे सकूं जो 16 से 20 हजार रन बना चुका है. मैं उन्हें क्या बता सकता हूं? मैं उन्हें कुछ नहीं कह सकता. लोगों को भी चूप रहना चाहिए और उनके फॉर्म पर कोई बात नहीं करनी चाहिए. विराट कोहली को अकेला छोड़ दें, वह खुद फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल कर लेंगे.
यह भी पढ़ें...