तीन देशों की टी 20 सीरीज जिम्बॉब्वे में अगले महीने खेली जाएगी लेकिन उससे पहले जिम्बॉब्वे के खिलाड़ियों ने बागी तेवर अपना लिया है. खिलाड़ियों ने बोर्ड से साफ शब्दों में कह दिया है कि बकाए सैलरी का भुगतान करें नहीं तो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी 20 सीरीज से सभी खिलाड़ी बहिष्कार करेंगे.
क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, जिम्बॉब्वे के खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड को 25 जून तक का वक्त दिया है. जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि अगर उन्हें बकाया वेतन नहीं दिया गया, तो वे जुलाई में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज का बहिष्कार करेंगे.
तीन महीने से नहीं मिली सैलरी
जिम्बॉब्वे के खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से तीन माह का वेतन और पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाई खेली गई सीरीज की मैच फीस नहीं मिली है. ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए ट्रेनिंग लेने से भी इनकार कर दिया है.
जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लालचंद राजपूत 10 जून को जिम्बॉब्वे पहुंच सकते हैं, लेकिन उन्हें मैदान पर खिलाड़ी नहीं बल्कि खाली नेट नजर आएंगे.
इस साल के अंत में जिम्बॉब्वे पांच वनडे मैचों की सीरीज का भी आयोजन करेगा, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाएगी.
क्या है बोर्ड का कहना
जिम्बॉब्वे क्रिकेट के प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, "खराब आर्थिक स्थिति के कारण बोर्ड अपने खिलाड़ियों और स्टॉफ को वेतन नहीं दे पाया है. हालांकि, यह मामला हमारी प्रथम प्राथमिकता है और इसीलिए बोर्ड इसे सुलझाने की कोशिश कर रहा है."
घाटे में बोर्ड
आपको बता दें कि जिम्बॉब्वे क्रिकेट बोर्ड पहले से काफी घाटे में, खबरों की मानें तो बोर्ड पर 19 मिलियन डॉलर का कर्जा है. आईसीसी ने आर्थिक मदद की बात कही है लेकिन उसके मिलने में भी अभी वक्त है.